Corona Vaccine: इंग्लैंड जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाने की तैयारी में हैं कोलकाता के लोग, ट्रैवल एजेंटों से ले रहे हैं जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
America: कोरोना टीके को लेकर लापरवाही विस्कोन्सिन अस्पताल का कर्मी गिरफ्तार, खुराक को बर्बाद करने का लगा आरोप

अगले सप्ताह से इंगलैंड में आम लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा भी कर चुके हैं। दवा कंपनी फाइजर ने इस वैक्सीन को तैयार किया है।

जानकारी के मुताबिक कोलकाता में रहने वाले बहुत से लोग इंग्लैंड घूमने के बहाने वैक्सीन लगवाने के बारे में विचार कर रहे हैं। कोलकाता में ट्रैवल एजेंटों से इन दिनों सवाल भी पूछे जा रहे हैं। जैसै कि, इंग्लैंड घूमने जाने पर क्या वहां कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा सकेगी?


बता दें कि मुंबई की एक ट्रैवल एजेंसी ने कुछ दिन पहले इंग्लैंड के तीन दिवसीय वैक्सीन टूर पैकेज की बात कही थी। इस कंपनी ने यह दावा किया था कि, इग्लैंड घुमाने के साथ-साथ वहां कोरोना की वैक्सीन लगाने की भी व्यवस्था की जाएगी।

लेकिन ब्रिटिश सरकार की ओर से अभी तक ऐसा कुछ नहीं कहा गया है कि, उनके यहां अन्य देशों से आने वालों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की जाएगी या नहीं। कोरोना की वैक्सीन इंग्लैंड में भी सबसे पहले उन्हीं लोगों को लगाई जाएगी, जिन्हें कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा है।

कोलकाता की एक ट्रैवल एजेंसी के अधिकारी ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर कहा कि,-‘हमें बहुत से लोग फोन व ईमेल करके पूछ रहे हैं कि इंग्लैंड घूमने जाने पर क्या वहां कोरोना की वैक्सीन लगवाना संभव हो पाएगा। हमारे पास फिलहाल इसका कोई जवाब नहीं है क्योंकि वहां की सरकार की तरफ से इस तरह का कोई दिशानिर्देश नहीं मिला है। अभी सबसे ज्यादा पूछताछ इंग्लैंड ट्रिप को लेकर ही हो रही है।’


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)