कोबरा से बच्ची को बचाने के लिए 2 कुत्तों ने लगाई जान की बाजी, सांप को घर में घुसने से रोका, देखें वीडियो

  • Follow Newsd Hindi On  
कोबरा से बच्ची को बचाने के लिए 2 कुत्तों ने लगाई जान की बाजी, सांप को घर में घुसने से रोका, देखें वीडियो

जानवरों में कुत्ते ही हैं, जो इंसान के सबसे ज्यादा करीबी होते हैं। वफादारी के लिए इन बेजुबानों की मिसाल दी जाती है। अब दो कुत्तों ने साबित किया है कि उन्हें इंसान का सबसे अच्छा दोस्त क्यों कहा जाता है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो कुत्तों ने जहरीले कोबरा सांप से मासूम बच्ची को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी।

दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो फिलीपीन्स (Philippines) के किदापावन (Kidapawan) शहर का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साल की बच्ची सो रही थी, तभी एक कोबरा घर में घुसने की कोशिश करने लगा। उस घर के दो पालतू कुत्तों ने उसे रोकने के लिए अपनी जान की परवाह तक नहीं की और उसे घर से खदेड़ निकाला।


यह भी पढ़ें: सीमा पर बसा यह गांव, घर का एक दरवाजा भारत तो दूसरा बांग्लादेश में खुलता है

यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों कुत्ते उस कोबरा की साड़ी कोशिशों को नाकाम कर रहे हैं। कुत्ते बार-बार कोबरा को बच्ची के टॉय रूम से दूर भगाने की कोशिश करते रहे हैं ।उसे रोकने के लिए उन दोनों अपनी जान की भी परवाह नहीं की। करीब दो मिनट तक चली कुत्तों और सांप की इस लड़ाई के कुछ देर बाद ही सांप ने दम तोड़ दिया, लेकिन सांप के काटे जाने की वजह से एक कुत्ते की मौत हो गई, वहीं दूसरा कुत्ता जहर की वजह से अंधा हो गया है।

यहां देखें वीडियो


यह भी पढ़ें: झारखंड : 4 अधिकारियों को मिली 100-100 पौधे लगाने की सजा, जानें पूरा मामला

CGTN द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में दिख रहे सफेद कुत्ते का नाम मॉक्सी (Moxi) और काले कुत्ते का नाम माइली (Miley) बताया जा रहा है। इनके मालिकों का कहना है कि वे किसी काम से बहार गए हुए थे, जब यह घटना हुई। वीडियो में अपने मालिक के प्रति कुत्तों का इस प्यार और वफादारी ने सबको काफी इमोशनल कर दिया है। इस वीडियो को बार बार देखा जा रहा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)