Petrol and Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से आम आदमी को मिली थोड़ी राहत, जानें आज का भाव

  • Follow Newsd Hindi On  
Petrol and diesel price unchanged today Know the price of oil in your city

तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज लगातार 5वें दिन लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। इससे पहले, बीते जून में लगातार 21 दिनों तक लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि उस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International oil market) में कच्चे तेल की कीमतों (Crude oil price) में लगभग नरमी रही थी।

आज से 5 दिन पहले, मतलब बीते सोमवार को जहां डीजल 13 पैसे महंगा हुआ वहीं पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे का इजाफा किया गया था। वहीं  दिल्ली में आज, यानी 04 जुलाई शनिवार को पेट्रोल की कीमत पिछले दिनों के 80.43 रुपये पर जबकि डीजल भी 80.53 रुपये के स्तर पर ही टिकी रही।


पिछले महीने लगातार 21 दिनों तक तेल की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद अब लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। इस सप्ताह के शुरूआती दिन, यानी सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद आज लगातार 5वां दिन है, जबकि कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कांग्रेस (Congress) ने बीते सोमवार को ही तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद से तेल की कीमतें नहीं बढ़ाई गई। माना जा रहा है कि देशभर में तेल के बढ़ते दाम के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन से कंपनियां सहम गई और इसलिए पिछले कुछ दिनों से आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए तेल के दाम नहीं बढ़ाए गए।

देश के प्रमुख शहरों में तेल का दाम-

शहर का नाम पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर
दिल्ली 80.43 80.53
मुंबई 87.19 78.83
चेन्नै 83.63 77.72
कोलकाता 82.10 75.64

SMS के जरिए भी जान सकते हैं  पेट्रोल-डीजल का भाव-

पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं । इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)