पहले हमला नहीं करते, लेकिन हमला करने वालों को छोड़ते नहीं : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय सेना ने दिखाया है कि वह दूसरे के मामलों में दखल नहीं देती, लेकिन अगर कोई भारत पर आक्रमण करता है तो वह हमलावर को नहीं छोड़ती।

  मोदी ने यहां नेशनल कैडेट कॉर्प (एनसीसी) को संबोधित करते हुए कहा, “सेना ने दिखाया है कि हम छेड़ते नहीं, लेकिन कोई छेड़े तो उसे छोड़ते नहीं।”


उन्होंने कहा, “भारत शांति का समर्थक है, लेकिन भारत राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई भी आवश्यक कदम उठाने में नहीं हिचकेगा। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि भविष्य में भी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्रत्येक जरूरी कदम उठाया जाएगा।”

मोदी ने कहा कि पिछले साल भारत उन कुछ देशों की एक सूची में शामिल हुआ है, जो हवा, जमीन और पानी से परमाणु हमला कर सकता है और उसके पास रक्षा क्षमताएं हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की सोच व कदमों ने दिखाया है कि चाहे कोई भ्रष्ट व्यक्ति कितना भी शक्तिशाली या बड़ा क्यों न हो, वह बचेगा नहीं।


उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सशस्त्र बलों व पुलिस सहित सभी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)