शाले होटल्स लि. का आईपीओ 29 जनवरी को खुलेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)| के रहेजा समूह की शाले होटल्स का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) मंगलवार को खुल रहा है, जो गुरुवार (31 जनवरी) को बंद होगा। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू पर 950 करोड़ फ्रेश इश्यू और 24,685,000 इक्विटी शेयर (ओएसएस) जारी करेगी।

 शाले होटल्स ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कुल 1641.18 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कीमत 275 से 280 रुपये प्रति शेयर रखी गई है। कंपनी आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कुछ ऋणों का भुगतान/पूर्वभुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट इस्तेमाल के लिए करेगी।


कंपनी ओएफएस के तहत रवि सी. रहेजा के 5,55,50,000 इक्विटी शेयर, नील सी. रहेजा के 55,50,000 इक्विटी शेयर, के. रहेजा कॉर्प के 1,07,84,176 इक्विटी शेयर, पॉम शेल्टर एस्टेट डेवलपमेंट एलएलपी के 1,07,84,176 इक्विटी शेयर और आइवरी प्रॉपटीज एंड होटल्स के 20,00,824 इक्विटी शेयर जारी करेगी।

जेएम फाइनैंशियल, ऐक्सिस कैपिटल और मॉर्गन स्टैनली इस इश्यू के बैंकर हैं।

इन शेयरों की बिड्स न्यूनतम 53 इक्विटी शेयरों एवं उसके बाद 53 इक्विटी शेयरों के गुणक में लगाई जा सकती हैं। ये इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध किए जाएंगे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)