पहली छमाही में चीन का कुल विदेशी व्यापार आयात-निर्यात मूल्य 146 खरब युआन से अधिक

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 13 जुलाई (आईएएनएस)| चीनी राजकीय कस्टम महाब्यूरो द्वारा 12 जुलाई को जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष की पहली छमाही में चीन का कुल विदेशी व्यापार आयात और निर्यात मूल्य 146 खरब 70 अरब युआन रहा, जो पिछले वर्ष की इस अवधि से 3.9 प्रतिशत अधिक रहा। इसमें निर्यात मूल्य 79 खरब 50 अरब युआन रहा, जो 6.1 प्रतिशत अधिक है। उधर आयात मूल्य 67 खरब 20 अरब युआन रहा, जो 1.4 प्रतिशत अधिक रहा। चीन का व्यापारिक अनुकूल संतुलन 12 खरब 30 अरब युआन रहा, जो 41.6 प्रतिशत अधिक रहा। उस दिन चीनी राजकीय कस्टम महाब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि इस वर्ष की पहली छमाही में चीन के विदेशी व्यापार की आयात और निर्यात स्थिति स्थिरता से आगे बढ़ रही है, विदेशी व्यापार के उच्च गुणवत्ता वाला विकास व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ रहा है।

हालांकि वर्तमान बाहरी वातावरण जटिल है, चीन के विदेशी व्यापार के सुचारु रूप से चलने के सामने सिलसिलेवार चुनौतियां मौजूद हैं, लेकिन चीन के विदेशी व्यापार की दीर्घकालिक सकारात्मक स्थिति में बदलाव नहीं है।


(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)