पहली छमाही में चीनी सेवा व्यापार की कुल रकम 26 खरब 12.4 अरब युआन से अधिक

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 5 अगस्त (आईएएनएस)| चीनी वाणिज्य मंत्रालय के सेवा व्यापार विभाग के उप प्रधान चू क्वांगयाओ ने पांच अगस्त को पेइचिंग में साल 2019 की पहली छमाही में चीनी सेवा की आयातित निर्यातित स्थिति से अवगत कराया। बताया गया है कि इस वर्ष के पूर्वार्ध में चीनी सेवा व्यापार की कुल रकम 26 खरब 12 अरब 46 करोड़ युआन थी, जिसमें साल 2018 की समान अवधि की तुलना में 2.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इसमें निर्यात की रकम 9 खरब 33 अरब 37 करोड़ युआन थी, जो गत वर्ष के समान समय से 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि आयात की रकम 16 खरब 79 अरब 8 करोड़ युआन थी, जो कि गत वर्ष की समान अवधि से 0.6 प्रतिशत की गिरावट आई। व्यापारिक असंतुलन 7 खरब 45 अरब 71 करोड़ युआन रही, जो साल 2018 की पहली छमाही की तुलना में 10.5 फीसदी कम हुई।

चू क्वांगयाओ के मुताबिक, विदेशी व्यापार में सेवा व्यापार का अनुपात उन्नत होना, सेवा व्यापारिक असंतुलन का लगातार कम होना और ज्ञान आधारित सेवा उल्लेखनीय होना तीन मुख्य विशेषताएं मौजूद हैं।


(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)