जनता की उम्मीदें पूरी करने में लगे हैं प्रधानमंत्री : केशव

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 5 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्र सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त किए जाने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो जनता ने उम्मीद की थी, उसको प्रधानमंत्री व गृहमंत्री एक-एक कर पूरा करने का काम काम रहे हैं। केशव ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा, “देश की जनता ने जो उम्मीद की थी, उसको प्रधानमंत्री व गृहमंत्री एक-एक कर पूरा करने का काम काम रहे हैं। हम तो पूरे लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पहले ही कह रहे थे कि मोदी हैं तो देश हित में सब कुछ मुमकिन है।”

उन्होंने कहा, “मैंने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान जनता से जो कहा था कि विश्वास करो तुम मोदी पर, यह नए युग का निर्माता है। ऐसा नेता धरती पर बस एक बार ही आता है। वह आज सत्य साबित हो रहा है, जिसके लिए देश की 135 करोड़ जनता बधाई की पात्र है।”


उन्होंने कहा, “आजादी को भले ही 70 साल हो गए हैं, लेकिन जम्मू एवं कश्मीर के लोग आज भी गुलामी की जिंदगी जी रहे थे। दुख की बात यह है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग होने के बावजूद वहां भारतीय संविधान लागू नहीं होता था।”

केशव ने कहा, “भारत सरकार जनहित में जो योजनाएं बनाती थी, वह भी सही ढंग से लागू नहीं हो पाती थी, जो देशवासियों के लिए दुख की बात थी। देश की जनता ने मोदी जी को फिर से देश की बागडोर सौंपी तो आज परिणाम सबके सामने है। मोदी जी देशहित में किसी से समझौता नहीं करते।”

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “अनुच्छेद 370 व 35ए हटाने का विरोध करने वालों को भी समाज ने समझाते हुए कहा कि यदि आप देश के सच्चे नागरिक हैं तो फिर विरोध क्यों करते हो। अब समय बदलाव का है। चुनाव में मोदी ने कहा था कि अब नए भारत की शुरुआत होने वाली है। यह नए भारत का दौर शुरू हो चुका है। आज हम 70 साल बाद जम्मू एवं कश्मीर में खुलेमन से तिरंगा लहराने की खुशी से झूम रहे हैं। जबकि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था। परंतु पूर्व की सरकारों की नीति और नीयत ठीक नहीं थी।”


उन्होंने विरोध करने वालों से देश की जनता से माफी मांगने की अपील की और कहा, “जब मामला राष्ट्रीय सुरक्षा या राष्ट्रवादी सोच का हो तो सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र सरकार का सहयोग करना चाहिए। अभी तो भविष्य में और बहुत ऐसे काम हैं, जो देश को आगे ले जाने का काम करेंगे।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)