पीएनबी को तीसरी तिमाही में 247 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)| सरकारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने पिछली तीन तिमाहियों में घाटा दर्ज करने के बाद दिसंबर 2018 में समाप्त तिमाही में 247 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।

  सरकारी कर्जदाता के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसके मुनाफे में 7.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 247 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में कंपनी ने 230 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।


पिछले साल बैंक कई करोड़ डॉलर के घोटाले का शिकार हुआ था और उसने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,532 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था।

बैंक ने एक बयान में कहा, “मार्च 2018 में जीएनपीए (सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) घटकर 8,887 करोड़ रुपये रहा, जबकि दिसंबर 2018 में यह 77,733 करोड़ रुपये पहुंच गया था।”

बयान में कहा गया है, “मार्च 2018 में एनएनपीए (शुद्ध एनपीए) घटकर 13,009 करोड़ रुपये रहा, जबकि दिसंबर 2018 में यह 35,675 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल तनावग्रस्त परिसंपत्तियों में 265 बीपीएस (आधार अंकों) की गिरावट दर्ज की गई।”


चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पीएनबी की ब्याज आय में साल-दर-साल आधार पर 7.6 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 4,290 करोड़ रुपये रही।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)