पीकेएल : हरियाणा स्टीलर्स ने ट्रेनिंग शुरू की

  • Follow Newsd Hindi On  

 विजयनगर (कर्नाटक), 7 मई (आईएएनएस)| जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स की मालिकाना हक वाली प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) टीम हरियाणा स्टीलर्स ने लीग की आगामी सीजन की तैयारियों को लेकर यहां इंस्पायर इंस्ट्टियूट ऑफ स्पोर्ट (आईआईएस) में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

 पिछले सप्ताह से शुरू हुई यह ट्रेनिंग अगले 20 दिनों तक चलेगा। ट्रेनिंग में फिल्हाल भारतीय खिलाड़ी ही हिस्सा ले रहे हैं जबबकि विदेशी खिलाड़ी जून के शुरुआत में टीम से जुड़ेंगे। इस कैम्प में टीम का प्रमुख लक्ष्य खिलाड़ियों की फिटनेस को परखना और उस पर ध्यान देना है।


दो बार की विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे और मौजूदा समय में हरियाणा स्टीलर्स टीम के मुख्य कोच राकेश कुमार ने कैम्प के दौरान कहा, ” कैम्प में प्रत्येक खिलाड़ियों का मेडिकल टेस्ट होगा, जिससे उनकी फिटनेस का आकलन किया जा सके।”

हरियाणा की टीम पिछले सीजन में 22 मैचों में केवल छह ही जीत पाई थी और वह छठे नंबर पर रही थी।

कोच ने कहा, “हम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ एक अच्छा संतुलन रखना चाहते थे। युवा खिलाड़ियों में अधिक ताकत होती है और वे जल्द ही परिस्थितियों के अनुकूल हो जाते हैं। मुझे उम्मीद है कि आगामी सत्र में जब वे मैट पर उतरें तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)