जानें क्यों PM मोदी के भाई प्रहलाद मोदी पुलिस से नाराज होकर धरने पर बैठे

  • Follow Newsd Hindi On  

लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक गलियारों से अक्सर रोचक खबरें आती ही रहती हैं। इसी बीच जयपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी की खबर आई है। खबरों के अनुसार मंगलवार को पुलिस द्वारा एस्कार्ट मुहैया नहीं कराए जाने से प्रहलाद मोदी नाराज होकर जयपुर के बगरू थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। हालांकि, लगभग एक घंटे बाद वह अपनी यात्रा पर आगे रवाना हो गए। प्रहलाद मोदी  मंगलवार रात जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगरू पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठे। उनका कहना था कि पुलिस उन्हें एस्कार्ट नहीं दे रही।

जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया, ‘प्रहलाद मोदी सड़क मार्ग से जयपुर आ रहे थे। वे एस्कार्ट की मांग कर रहे थे जिसके लिए वह पात्र नहीं हैं। हमारे पास उनको दो पीएसओ उपलब्ध कराने के आदेश थे जो पहले से ही बगरू थाने में मौजूद थे ताकि उनके साथ आगे जा सकें। लेकिन प्रहलाद मोदी उन्हें अपने वाहन में ले जाने को तैयार नहीं थे और अलग पुलिस वाहन की मांग कर रहे थे।’


आगे श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमने उन्हें दो पीएसओ देने संबंधी आदेश भी दिखाया। पीएसओ उनके साथ उनके वाहन में ही जा सकते थे लेकिन मोदी इसके लिए तैयार नहीं थे।’ अधिकारी ने कहा कि मोदी हालांकि बाद में बात को समझ गए और नियमों के तहत उन्हें दो पीएसओ उपलब्ध करवाए गए। बगरू पुलिस के अनुसार यह घटनाक्रम लगभग एक घंटे तक चला।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)