पत्नी की हत्या कर फरार हुए शख्स को पुलिस ने 20 साल बाद किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
Police arrest the man who escaped after killing his wife after 20 years

गुजरात पुलिस शुक्रवार को पत्नी की हत्या कर फरार हुए एक व्यक्ति को 20 साल बाद पकड़ने में कामयाब रही। दरअसल गिरफ्तार किए गए शख्स ने 20 साल पहले अपनी पत्नी के 5000 रूपये लेने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। इस आरोपी शख्स को पुलिस ने अब जाकर गुजरात के मेहसाणा से गिरफ्तार किया।

ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट के सब इंस्पेक्टर दत्ता सारन ने कहा कि शंभू रावल और सुरेश नवी 18 फरवरी, 2000 को अपने वागले एस्टेट घर में कुंडा रावल की हत्या करने वाले कॉन्ट्रैक्ट किलर थे। उन्होंने कहा कि कुंडा रावल के पति कुंदन को उस समय एक संदिग्ध के रूप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसके खिलाफ मामला आगे नहीं बढ़ सका क्योंकि दोनों अनुबंध हत्यारे कभी पकड़े नहीं जा सके।


उन्होंने कहा “हमें हाल ही में शंभू रावल और सुरेश न्हावी के बारे में पता चला। हमने अपनी जांच में वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में उस समय दर्ज की गई हत्या का मामला अब फिर से खोल दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)