Bihar Polls 2020: मुजफ्फरपुर में नामांकन करने पहुंचे अंशु कुमार और आफताब आलम को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: मुजफ्फरपुर में नामांकन करने पहुंचे अंशु कुमार और आफताब आलम को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar Polls 2020: बिहार चुनाव से पहले आए दिन वहां से नई नई खबरें सामने आती रहती हैं। खबर है कि चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने गए दो प्रत्याशियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें औराई से भाकपा माले के प्रत्याशी आफताब आलम और  निर्दलीय प्रत्याशी अंशु कुमार  भी शामिल हैं। दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

डीएसपी नगर रामनरेश पासवान ने इस खबर की पुष्टि की है। दोनों की नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। औराई से माले उम्मीदवार आफताब आलम की गिरफ्तारी आत्महत्या के एक मामले में सड़क जाम व बवाल करने को लेकर हुई है। इस मामले में उन्होंने जमानत नहीं ली थी।


वहीं, गम्हरिया थाना क्षेत्र के सिंगियोन गांव के दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंशु कुमार ने अपने साथी के साथ कुछ दिन पहले ही मुज्जफ्फरपुर कोर्ट में सरेंडर किया था।

कुछ दिनों बाद बिहार में पहले चरण के मतदान होने हैं। उससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगना शुरु कर दिया है। भाजपा की तरफ से जहां प्रचार की कमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संभाल रहे हैं वहीं उनकी सहयोगी पार्टी जदयू की जिम्मेदारी एक बार फिर नीतीश कुमार के ही कंधों पर रहेगी।

लालू यादव की अनुपस्थिति में मुख्य विपक्षी दल राजद की तरफ से तेजस्वी यादव वोट मांग रहे हैं। वहीं, खबर है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करते हुए दिखाई दे सकते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)