Kanpur Encounter: विकास दुबे के दोस्त बबलू को पुलिस ने दबोचा, 25 हजार का था इनाम

  • Follow Newsd Hindi On  
Police arrested Vikal Dubey's friend Bablu

Kanpur Encounter: कानपुर के बिकरू गांव एनकाउंटर के बाद से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बबलू मुसलमान को पुलिस ने दबोच लिया। बिकरू गांव में बबलू भी पुलिस पर छत से ताबड़तोड़ गोलियां की बौछार कर रहा था। बबलू टॉर्च लगाकर पुलिस वालों की लोकेशन दे रहा था कि कौन कहां छिप और भाग रहा है।

कानपुर में बजरिया थाना प्रभारी ने बताया कि बिकरू निवासी बबलू मुसलमान उर्फ इस्लाम बेग विकास दुबे (Vikas Dubey) का साथी है। विकास के शूटर इसी के इशारे पर पुलिस वालों पर फायरिंग कर रहे थे। पूछताछ में बबलू ने बताया कि वह मुस्लिम क्षेत्र में छिपा हुआ था। बजरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करके उसे गिरफ्तार किया।


यूपी पुलिस (UP Police) ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। आपको बता दें कि बिकरू कांड में अब तक कुल 33 आरोपित जेल जा चुके हैं, वहीं छह का एनकाउंटर हो चुका है। जबकि जो आरोपी अभी भी फरार चल रहे उनकी तलाश में सूबे की पुलिस दबिश दे रही है।

एनकाउंटर में मारे गए हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के करीबी जय बाजपेई और उसके सहयोगियों की 17 संपत्तियों का ब्योरा मंगलवार को आयकर विभाग को सौंप दिया गया। इस मामले में एडवोकेट सौरभ भदौरिया ने आयकर विभाग में बयान दर्ज कराते हुए जय के सहयोगियों के बारे में पूरी जानकारी दी है।

इसके साथ यह भी बताया कि इन लोगों ने कागजों में कमाई कम दिखाई है मगर कुछ ही सालों में इन्होंने करोड़ों की संपत्ति बना ली है।बिकरू कांड के बाद थानों के अलावा बुधवार को डीआईजी ने जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची जारी की है। इसमें विकास के खास गुर्गे जय बाजपेई के तीनों भाइयों और विकास के करीबियों को शामिल किया गया है। दो और टॉप 10 की सूची जारी की जाएगी


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)