गडकरी का निशाना- सपने पूरा न होने पर जनता करती है पिटाई

  • Follow Newsd Hindi On  
“जनता सपने पूरा न होने पर नेताओं की पिटाई भी करती है।” जानें केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ऐसा क्यों कहा

केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आजकल अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चाओं में रह रहे हैं। अकसर उनके बयान उनकी अपनी ही सरकार के लिए असहजता पैदा कर देती हैं। अब जबकि लोकसभा चुनाव सर पर हैं उससे पहले ऐसा बयान दिया है जिससे कि मोदी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने चुनाव में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि वही सपने दिखाने चाहिए जिन्हें कि पूरा किया जा सके वरना जनता सपने पूरा न होने पर नेताओं की पिटाई करती है।

रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं। इस अवसर पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ”सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं। लेकिन दिखाए गए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी कर सकती है। इसलिए सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकें। मैं सपने दिखाने वालों में से नहीं हूं, मैं जो बोलता हूं वो 100 फ़ीसदी डंके की चोट पर पूरा करता हूं।”


परिवहन मंत्री ने आगे कहा, ” जब मैं महाराष्ट्र में लोक निर्माण विभाग(PWD) मंत्री था तो मैंने कहा था कि मैं मुंबई में 50 फ़्लाईओवर बनवाउँगा। लोग मुझ पर हंसा करते थे लेकिन मैंने ये किया और उन्हें गलत साबित किया।”

पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान

नहीं हैं नौकरियां
मोदी सरकार को विपक्ष लगातार बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरती रही है। गडकरी ने इसे लेकर भी बयान दिया था। कुछ समय पहले मराठा आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा था कि आरक्षण देने का क्या फायदा जब नौकरियां ही नहीं हैं। नौकरियां कम हो रही हैं। यदि आरक्षण दे भी दिया तो नौकरी कैसे देंगे। सरकारी भर्तियां रुकी हुई हैं, नौकरियां कहां है।


असफलता का कौन है जिम्मेदार
नेताओं की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने को लेकर भी गडकरी बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी के विधायक या सांसद अच्छा काम नहीं करता हो तो उसकी जिम्मेदारी पार्टी के मुखिया की होती है। सफलता के दावेदार कई होते हैं लेकिन विफलता में कोई साथ नहीं देता है।


मोदी झूठ बोलते हैं, मैं नहीं : राहुल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)