Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: अगर यह काम है अधूरा तो नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा

  • Follow Newsd Hindi On  
PM Kisan Samman Nidhi की नई लिस्ट में नहीं है नाम, तो ऐसे करें शिकायत

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़ी एक नई खबर आ रही है। खबर है कि जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के किसानों को 31 मार्च 2021 तक हर हाल में अपना आधार लिंक करवाना होगा। वहीं अन्य राज्यों में किसानों के लिए आधार लिंक करवाना पहले से ही अनिवार्य है। अगर उनके बैंक खाते से आधार लिंक नहीं है तो नवंबर की किस्त नहीं मिलेगी।

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार सितंबर तक देश के 10 करोड़ 65 लाख से अधिक किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। ये वे किसान हैं जिनके कागजात का काम पूरा हैं। किसानों का रजिस्ट्रेशन अब भी जारी है।


पिछले 30 दिन में ही मोदी सरकार ने 38 लाख से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में 2000-2000 रुपये भेजे हैं। अगर आवेदन के बाद भी आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं तो आप एक बार अपना रिकॉर्ड चेक कर लें कि कहीं उसमें गलती तो नहीं है।

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत सालाना 6000 रुपये का लाभ लेना चाहते हैं तो आधार वेरीफिकेशन कराना अनिवार्य है। जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के किसानों को पीएम-किसान स्कीम का फायदा लेने के लिए 31 मार्च 2021 तक हर हाल में आधार लिंक करवाना होगा वरना आप इस योजना ता लाभ नहीं ले पाएंगे।

शेष राज्यों में एक दिसंबर 2019 से ही आधार को अनिवार्य कर दिया गया था। बता दें कि अब तक जम्मू-कश्मीर के 11,13,238 किसान परिवारों को स्कीम का पैसा मिल चुका है। वहीं, मेघालय के 1,73,259 और असम के 31,17, 207 किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं।


क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है। यह राशि किसानों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में भेजी जाती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)