ईवीएम की सुरक्षा पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जताई चिंता, चुनाव आयोग को कही ये बात

  • Follow Newsd Hindi On  
No improvement in the condition of former President Pranab Mukherjee, still on ventilator support

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर लगाए जा रहे आरोपों के बीच अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को ईवीएम मशीनों के छेड़छाड़ से जुड़ी खबरों पर चिंता जाहिर की है। प्रणब मुखर्जी ने ट्विटर पर लिखा कि ईवीएम मशीनों की रक्षा-सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है और मैं जनमत से छेड़-छाड़ के आरोप की खबरों से चिंतित हूँ।

प्रणब मुखर्जी ने आगे लिखा, “ऐसी अटकलें जो हमारे लोकतंत्र के आधार के लिए चुनौती हों, उनके लिए कोई जगह नहीं हो सकती। जनादेश पवित्र होता है और इसे किसी भी प्रकार के संदेह से परे होना चाहिए। देश के संस्थानों में आस्था रखने के कारण मेरी यह राय है कि ये ‘कामगार’ हैं जो निश्चित करते हैं कि संस्थान रूपी औजार कैसे काम करेंगे। इस मामले में संस्थान की सत्यनिष्ठा को बरकरार रखने की जिम्मेवारी भारतीय निर्वाचन आयोग की है। उन्हें ऐसा जरूर करना चाहिए और हर तरह की अटकलों पर विराम लगाना चाहिए।”



आपको बता दें कि प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को देश में 17वीं लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) की तारीफ की थी। मुखर्जी ने नई दिल्ली में एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा था कि पहले चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन के समय से लेकर मौजूदा चुनाव आयुक्तों तक संस्थान ने बहुत अच्छे से काम किया है। उन्होंने कहा कि कार्यपालिका तीनों आयुक्तों को नियुक्त करती है और वे अपना काम अच्छे से कर रहे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)