Prem Nath Birthday: जिसने अपनी जबरदस्त आवाज के चलते हिन्दी सिनेमा में 42 साल तक राज किया

  • Follow Newsd Hindi On  
Prem Nath Birthday: जिसने अपनी जबरदस्त आवाज के चलते हिन्दी सिनेमा में 42 साल तक राज किया

Prem Nath Birthday: बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हुए हैं जिन्हें उनके आवाज के लिए जाना जाता था। ऐसा ही एक नाम था 70 के दशक के जाने माने एक्टर प्रेम नाथ का। उनका पूरा नाम प्रेम नाथ मल्होत्रा था। प्रेम नाथ का जन्म 21 नवंबर साल 1926 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। बंटवारे के बाद उनका परिवार मध्य प्रदेश के जबलपुर में आकर बस गया।

ऐसा कहा जाता है कि अपने स्कूल के दिनों में प्रेमनाथ एक बार एम्पायर टाकीज की दीवार फांदकर बिना टिकट लिए फिल्म देखने लगे। जब टिकट की चेंकिग होने लगी तो चेकर ने प्रेमनाथ को बाहर निकाल दिया। इसके बाद प्रेमनाथ ने कहा कि, देखना एक दिन मैं इस हॉल को खरीद लूंगा। इसके कुछ सालों बाद हुआ भी कुछ ऐसा ही। साल 1952 में प्रेम नाथ ने इस सिनेमा हॉल को खरीद लिया था।


वो 70 के दशक का दौर था जब प्रेम नाथ ने बॉलीवुड में अनपी एक अलग जगह बना ली थी। उनका अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा था। लगभग 42 साल तक उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय से चार चांद लगाया।

प्रेम नाथ ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1948 में की थी। इसी साल उनकी दो फिल्में ‘आग’ और ‘अजीत’ रिलीज हुई थीं। उनकी फिल्म अजीत हिंदी सिनेमा की पहली रंगीन फिल्म मानी जाती है। प्रेम नाथ को फिल्म औरत की शूटिंग के दौरान बीना राय से प्यार हो गया और दोनों ने आगे चल कर शादी भी कर ली।

प्रेम नाथ ने ‘अजीत’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘आन’, ‘तेरे मेरे सपने’, ‘अपना घर’, ‘बादल’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘बहारों के सपने’, ‘बॉबी’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘नागिन’, ‘जय बजरंग बली’, ‘जानी दुश्मन’, ‘विश्वनाथ’, ‘कर्ज’ और ‘हम दोनों’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया था।


सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं प्रेम नाथ ने हॉलीवुड में भी काम किया। साल 1969 में रिलीज हुई अमेरिकन फिल्म ‘केंनेर’ में वह नजर आए थे। इस फिल्म में अभिनेता जिम ब्राउन मुख्य भूमिका में थे। 65 साल की उम्र में साल 1992 में प्रेम नाथ का हार्ट अटैक के चलते देहांत हो गया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)