अहमदाबाद रोड शो: ट्रंप के दावे को प्रशासन ने बताया गलत, बोले- 70 लाख नहीं 1 लाख लोग रहेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  
Trump ने दिया इशारा, स्वीकार कर सकते हैं Joe Biden से हार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे। अपनी भारत यात्रा को लेकर एक वीडियो में ट्रंप काफी उत्साहित दिख रहे हैं और उन्होंने अहमदाबाद रोड शो में 70 लाख लोगों के होने का दावा किया है। वहीं मोटेरा स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे को अहमदाबाद प्रशासन ने गलत बताया है।

ट्रम्प ने बुधवार को दावा किया था कि उनके रोड शो के दौरान एयरपोर्ट और मोटेरा स्टेडियम के बीच करीब 70 लाख लोग होंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं बहुत हद तक पीएम मोदी की तरह बनने वाला हूं। कार्यक्रम दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में होगा। इसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। हालांकि, अहमदाबाद प्रशासन ने बुधवार को कहा कि इस रोड शो में सिर्फ 1 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।



अहमदाबाद की आबादी ही करीब 70-80 लाख

अहमदाबाद के नगरपालिका आयुक्त विजय नेहरा ने बुधवार को कहा, “अहमदाबाद शहर की कुल आबादी ही करीब 70 से 80 लाख है। ऐसे में रोड के शो के 22 किमी. लंबे रूट में सिर्फ 1 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है।” नेहरा ने कुछ दिन पहले भी यही बात कही थी।

24 फरवरी का शेड्यूल

इस दिन डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक करीब 22 किलोमीटर रोड शो करेंगे। अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। ट्रंप अहमदाबाद में जिस मार्ग से गुजरेंगे, वहां देश के विभिन्न हिस्सों की झलक दिखाने वाले 28 मंच तैयार किए जा रहे हैं, जिसे ‘इंडिया रोड’ शो कहा जा रहा है। वे तकरीबन ढाई घंटे अहमदाबाद में रुकेंगे।

24 फरवरी को ही ट्रम्प ताजमहल देखने आगरा जाएंगे। 25 फरवरी को ट्रम्प और मेलानिया दिल्ली में रहेंगे। राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत होगा। दोनों महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट भी जाएंगे। द्विपक्षीय वार्ता और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद ट्रम्प मंगलवार रात को ही वॉशिंगटन रवाना हो

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)