प्रफुल्ल पटेल चुने जा सकते हैं फीफा कार्यकारी परिषद के सदस्य

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल का विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा की कार्यकारी परिषद के सदस्य के तौर पर चयन तय है। वह आने वाले कुछ दिनों में इस परिषद में औपचारिक तौर पर शामिल होंगे।

एआईएफएफ सूत्रों के अनुसार, पटले चार वर्षो के लिए फीफा कार्यकारी परिषद में शामिल हो सकते हैं। वह इस परिषद में शामिल होने वाले पहले भारतीय होंगे। सदस्यों के चयन के लिए चुनाव शनिवार को कुआलालम्पुर स्थित एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के मुख्यालय में होने हैं।


कार्यकारी परिषद निर्णय लेने वाली फीफा की सर्वोच्च इकाई है। पटले फिलहाल, एएफसी के उपाध्यक्ष हैं, लेकिन उन्होंने इस पद के लिए दोबारा चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है। उपाध्यक्ष के तौर पर उनके स्थान पर पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि चुना जा सकता है।

एआईएफएफ के उपाध्यक्ष सुब्रोतो दत्ता ने सोमवार को कहा, “फीफा में एशिया के लिए मौजूद पाचं स्थानों के लिए आठ कोनों से प्रतिनिधि चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन हमें पटेल की जीत का यकीन है। उन्हें एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान का भी समर्थन प्राप्त हैं और निश्चित रूप से अन्य सदस्य देश भी उनको समर्थन देंगे।”

वर्ष 2016 में अपनाई गई फीफा की नई नीतियों के अनुसार, कार्यकारी परिषद 37 सदस्यों की एक निकाय है जिसमें एएफसी के पास एक उपाध्यक्ष और छह अन्य सदस्ययों को भेजने का अधिकार है। इन सदस्ययों में एक महिला होनी चाहिए।


पटेल के अलावा, सात अन्य उम्मीदवार चीन, ईरान, जापान, दक्षिण कोरिया, फिलीपींस, कतर और सऊदी अरब से हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)