PM मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने की अटकलों पर लगा विराम, महिला दिवस से जुड़ा है मामला

  • Follow Newsd Hindi On  
Modi to launch Rs 1 lakh crore funding facility on Sunday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक टट्विटर पर यह कहकर सबको चौंका दिया है कि वह रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर, फेसबुक को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। शनिवार देर रात को पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहा हूं।’ प्रधानमंत्री के इस ट्वीट को लेकर कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गईं। लेकिन इन सब अटकलों पर खुद पीएम मोदी ने विराम लगा दिया है। पीएम मोदी रविवार को मनाए जाने वाले महिला दिवस पर कुछ खास महिलाओं को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सौंपेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा, “इस महिला दिवस पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को चलाने दूंगा, जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करता है। इससे उन्हें लाखों लोगों के मन में प्रेरणा जगाने में मदद मिलेगी।” मोदी ने आगे लिखा, ‘क्या आप ऐसी महिला हैं या ऐसी किसी प्रेरणादायक महिला को जानती हैं? अपनी कहानियां और वीडियो #SheInspiresUs हैशटैग के साथ ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर साझा करें। कुछ चयनित महिलाओं को पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने का मौका मिलेगा।’


गौरतलब है कि पीएम मोदी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय और सक्रिय हैं। मोदी द्वारा सोशल मीडिया के तमाम माध्यमों को छोड़ने की इच्छा जताने के बाद देश के बड़े नेताओं के साथ ही आम नागरिकों ने भी तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोग तो मोदी से गुजारिश करने लगे हैं कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को न छोड़ें। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी पर कटाक्ष करने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने मोदी के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए कहा, “नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं।”

बता दें कि पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बाद ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं। ट्विटर पर पीएम मोदी के 5 करोड़ 33 लाख फॉलोअर हैं। वहीं फेसबुक पर पीएम मोदी के 4 करोड़ 4 लाख फॉलोअर हैं। इंस्टाग्राम की बात करें तो पीएम मोदी के 3 करोड़ 52 लाख फॉलोअर्स हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी अकाउंट से पिछले छह महीने में हर दो घंटे में एक ट्वीट किया गया था। अक्तूबर 2018 से मार्च 2019 के बीच मोदी ने कुल 2143 ट्वीट किए।


PM मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के विचार से लोगों में मायूसी

PM मोदी से मिले अरविंद केजरीवाल, दिल्ली हिंसा के आरोपियों पर की सख्त कार्रवाई की मांग

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)