पश्चिम बंगाल चुनाव लड़ेगी हम, दिल्ली, झारखंड में भी संगठन करेंगे मजबूत : मांझी

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 6 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बुधवार को कहा कि न्यायपालिका और निजी क्षेत्र में आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि हम पार्टी पश्चिम बंगाल चुनाव लड़ेगी और दिल्ली और झारखंड में भी संगठन को मजबूत कर अपना जनाधार मजबूत करेगी।

हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के प्रमुख मांझी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे समाज के लोग विधायक और मंत्री बनने के बाद समाज की जरूरत भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की मांग है कि निजी क्षेत्र में भी आरक्षण मिलना चाहिए।


उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि अगर हमारी पार्टी 7 सीट पर जीत जाती, तो आज सत्ता की चाबी हमारे पास रहती है। उन्होंने पश्चिम बंगाल चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव में हम मजबूती से मैदान में उतरेगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही पश्चिम बंगाल में एक आमसभा करेगी और ऐसी सीटों को भी चिन्ह्ति किया जाएगा, जिन सीटों पर हम मजबूत दावेदार बन सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी झारखंड और दिल्ली में भी अपना जनाधार मजबूत करेगी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक एमएलसी और एक मंत्री बनाने के लिए दबाव डालेंगे।


फिलहाल नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में हम की ओर से एकमात्र मंत्री हैं।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)