पटना: जलजमाव को लेकर नीतीश सरकार सख्त, नगर विकास विभाग के 11 इंजीनियरों पर गिर सकती है गाज

  • Follow Newsd Hindi On  
नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका, अरुणाचल प्रदेश में JDU के 6 विधायक BJP में शामिल

बिहार की राजधानी पटना में जलजमाव को लेकर सोमवार को राज्य सरकार ने बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) के 11 अभियंताओं सहित कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

इस मामले में अब यह संभावना जताई जा रही है कि कुछ अभियंताओं पर गाज गिर सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें पटना में अत्यधिक बारिश होने के बाद जलजमाव की स्थिति पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद यह निर्णय लिया गया। बैठक में भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर भी विचार किया गया।


चार घंटे से ज्यादा चली इस बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कई लोगों को निलंबित किया गया है, जबकि कई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि बुडको के 11 अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि एक अभियंता का स्थानांतरण कर दिया गया है।

कुमार ने बताया कि “विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें कई विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। यह समिति एक महीने के अंदर पूरी स्थिति की रिपोर्ट देगी, जिसके बाद सरकार आगे की कार्रवाई करेगी। अभी और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।”

मुख्य सचिव ने आगे बताया, “कंकड़बाग के चार तथा पाटलिपुत्र के दो सेनेटरी इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा पंपिंग स्टेशनों पर काम करने वाले 22 कर्मचारियों को भी अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पटना नगर निगम के दो कार्यपालक अभियंताओं से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)