पत्रकार की पिटाई के मामले में जीआरपी इंस्पेक्टर निलंबित (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 लखनऊ, 12 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओमप्रकाश सिंह ने शामली में न्यूज 24 के पत्रकार की पिटाई मामले में एक्शन लेते हुए जीआरपी इंस्पेक्टर राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

  साथ ही डीजीपी ने पुलिस अधीक्षक जीआरपी मुरादाबाद को मौके पर पहुंचने के निर्देश देते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है।


पुलिस अधीक्षक जीआरपी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। उन्होंने एडीजी रेलवे से भी मामले पर नजर बनाए रखने को कहा है।

ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर को न्यूज 24 के पत्रकार अमित शर्मा कवर करने मौके पर पहुंचे थे और हादसे की खबर कवरेज कर रहे थे। उसी दौरान एसओ राकेश कुमार भी मौके पर आ गए और खबर कवरेज करने का विरोध करने लगे। इसके बाद एसओ राकेश कुमार का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस हाथापाई में पत्रकार का कैमरा भी टूट गया। पीटने के बाद पत्रकार को हवालात में डाल दिया। बाद में, पत्रकार को छोड़ दिया गया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)