जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी हमले में CRPF के 5 जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

  • Follow Newsd Hindi On  
J&K: पुलिस ने कहा बड़ी योजना बना रहे थे जम्मू में मारे गए जैश आतंकी, 11 एके-47 बरामद

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को सीआरपीएफ की टीम पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। अनंतनाग में बस स्टैंड के पास हुए इस हमले में अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, तीन जवानों के घायल होने की खबर है। जवाब में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग में 2 बाइक सवार नकाबपोश आतंकी आए और सीआरपीएफ व पुलिस बल के जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सीआरपीएफ के 5 जवान घायल हो गए। इस आतंकी हमले में महिला भी घायल है। साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनंतनाग सदर इंस्पेक्टर इरशाद गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। उन्हें सीने में गोली लगी है। डॉक्टरों ने उन्हें श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया है। इस गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया है। अभी मुठभेड़ चल रही है।


इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने सोमवार को सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। गोलीबारी में एक जवान घायल भी हुआ है। पाकिस्तान की इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)