पुजारा का सबसे धीमा अर्धशतक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। चेतेश्वर पुजारा ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपना सबसे धीमा अर्धशतक लगाया।

पुजारा ने एससीजी में जार तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के पहली पारी के दौरान 174 गेंदों पर 50 रन पूरे किए।


भारत के टेस्ट नम्बर-3 हालांकि 176 गेंदों का सामना करके पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच हुए।

पुजारा ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए।

इस मैच से पहले पुजारा ने सबसे धीमा अर्धशतक साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में लगाया था।


पुजारा ने उस मैच मे 173 गेंदों का सामना कर 50 रन बनाए थे। वह 179 गेंदों का सामना करते हुए हालांकि इसी स्कोर पर आउट भी हो गए थे।

मजेदार बात यह है दोनों पारियों में पुजारा 50 पर और विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए।

–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)