पुलिस चेकिंग से दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग पर रेंग रही ट्रैफिक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को गुरुग्राम-दिल्ली मार्ग प्रभावित होने को लेकर लोगों को सतर्क किया है। ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि सड़क पर बैरीकेड लगाकर जांच किए जाने के कारण इन मार्गो पर यातायात धीमी हो सकती है।

वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को गुरुवार को कालिंदी कुंज से यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।


ट्वीट में यह भी कहा गया है कि “मथुरा रोड से कालिंदी कुंज मार्ग के बीच ‘रोड नंबर 13’ पर यातायात रोक दिया गया है। वहीं नोएडा से दिल्ली आ रहे लोगों से डीएनडी और अक्षरधाम मार्ग लेने के लिए कहा गया है।”

बीते कुछ दिनों से सीएए को लेकर जामिया नगर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)