पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगा एएमयू

  • Follow Newsd Hindi On  

अलीगढ़, 15 जनवरी (आईएएनएस)| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा है कि विश्वविद्यालय बिना अनुमति के हॉस्टल में प्रवेश करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएगा। जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एकजुटता में निकाले गए एक विरोध मार्च को रोकने के प्रयास के बाद विश्वविद्यालय गेट पर हुई हिंसा के बाद ‘कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए’ कुलपति ने कथित तौर पर पुलिस को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी थी।

मंसूर ने कहा कि पुलिस को परिसर में शांति बहाल करने की अनुमति दी गई थी और आवासीय छात्रावासों में प्रवेश नहीं करने के लिए कहा गया था।


उन्होंने एक बयान में कहा, “पुलिस ने विश्वविद्यालय के छात्रावासों में प्रवेश करके उन्हें दिए गए अधिकार का दुरुपयोग किया है।”

विश्वविद्यालय के एक हॉस्टल में पुलिस की कार्रवाई से छात्रों को गंभीर चोटें आई थीं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)