पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ विहिप का आक्रोश प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को बीएसएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ विहिप ने यहां जंतर मंतर पर आक्रोश प्रदर्शन किया। इस मौके पर हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इस मौके पर विहिप के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर में हुए एक और जिहादी हमले में 45 जवान शहीद हो चुके हैं। यह कार्य धर्म के नाम पर जुनूनी बनाए गए एक स्थानीय युवक ने किया। यह आत्मघाती हमला था, जिसमें वह भी मारा गया। युवक ने पहले से रिकार्ड किए गए एक वीडियो संदेश में कहा है कि जब यह वीडियो अपलोड किया जाएगा, वह जन्नत में होगा। जैश-ए-मुहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी भी ली है।

विहिप के प्रांत मंत्री बचन सिंह ने कहा कि जब सुरक्षा बल इनके खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं तो जम्मू एवं कश्मीर के अनेक राजनीतिक दल इन अमानवीय लोगों के समर्थन में सेना के खिलाफ खड़े हो जाते हैं।


उन्होंने कहा, “भारतीय सेना व सीआरपीएफ जैसे सुरक्षा बल देश के जन-गन-मन का गौरव हैं। भारतीय सेना राष्ट्र की अस्मिता की संरक्षक है भारतीय सेना पर देश के प्रत्येक नागरिक को गर्व है। सेना के अपमान पर राष्ट्र आक्रोशित होता है।”

बयान के अनुसार, विहिप ने भारत सरकार से मांग की है कि इन आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और पाक के कब्जे वाले कश्मीर व पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों व आतंकी ठिकानों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

बयान में कहा गया है कि विहिप शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है और उनके इस दुखद घड़ी में उन परिवारों के साथ है।


विहिप का यह आक्रोश प्रदर्शन संगठन की तरफ से पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ देशभर के जिला मुख्यालयों पर आयोजित विरोध प्रदर्शन का हिस्सा था। विहिप ने हमले में विरोध में शुक्रवार को जम्मू बंद का आह्वान भी कर रखा है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)