पुणे : भारी बारिश से ढही दीवार, 15 की मौत, मरने वालों में ज्यादातर बिहार-बंगाल के लोग

  • Follow Newsd Hindi On  

महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां  शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। कोंढवा में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। खबरों की मानें तो इमारत की दीवार गिरने से मलबे में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। कोंढवा में इस हादसे के बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं और बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल तीन लोगों को मलबे में से निकाल लिया गया है।


खबरों के अनुसार फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि मृतकों में नौ पुरुष, एक महिला और चार बच्चे शामिल हैं। हालांकि अबतक इनकी पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर बचाव कार्य के लिए NDRF की टीम भी पहुंच चुकी है।

घटना पुणे के तालाब मस्जिद इलाके की है। 60 फीट ऊंची एक दीवार ढहकर वहां बनी टिन के झोपड़ियों पर गिर गई। झोपड़ियों के मलबे में अब भी दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस हादसे की वजह को भारी बारिश बताया जा रहा है। यहां पर एक सोसायटी का निर्माण कार्य चल रहा था। पास में ही मजदूरों के रहने के लिए कच्चे घर बने हुए थे। इमारत की दीवार मजदूरों की बस्ती पर ही गिर गई।


इस घटना पर बोलते हुए पुणे जिला अधिकारी (DM) नवल किशोर राम ने कहा, ‘भारी बारिश के कारण इमारत की दीवार गिर गई। इस घटना के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही भी सामने आई है। 15 लोगों की मौत कोई छोटी मोटी घटना नहीं है। ज्यादातर मजदूर बिहार और बंगाल के रहने वाले थे। सरकार प्रभावितों की मदद करेगी।’

गौरतलब है कि मुंबई, पुणे और आसपास के इलाके में शुक्रवार से ही लगातार तेज बारिश हो रही है। बारिश इतनी तेज है, जिसकी वजह से सड़कों पर जल सैलाब देखने को मिल रहा है।  शुक्रवार को महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश से जल जमाव की स्थिति बन गई थी। तेज बारिश के कारण ऑटो रिक्शा स्टैंड पर पेड़ गिरने से भी तीन लोग घायल हो गए। वहीं पानी में करंट फैल जाने के कारण भी तीन लोगों की मौत की खबर है। वहीं पूरे राज्य में बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)