पंजाबी स्टार Diljit Dosanjh ने कंगना पर साधा निशाना, कहा, ‘इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए’

  • Follow Newsd Hindi On  
पंजाबी स्टार Diljit Dosanjh ने कंगना पर साधा निशाना, कहा, 'इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए'

बीते दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत ने बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग वाली दादी बताने वाला ट्वीट डिलीट कर दिया है। लेकिन अब भी इस ट्वीट पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।

इस बार पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने इसे लेकर कंगना रनौत पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि किसी को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए कि किसी को कुछ भी बोल जाए। बता दें कि कंगना ने जिन बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग वाली दादी बताते हुए ट्वीट किया था, वह पंजाब के बठिंडा की महिंदर कौर हैं।


दिलजीत ने कंगना पर निशाना साधते हुए लिखा कि, ‘प्रूफ के साथ सुन लो कंगना रनौत। जो पॉलिटिक्स करनी है करो। लेकिन हमारी माताओं को कुछ भी कहने से पहले तमीज सीखो। बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए कि कुछ भी बोल जाए।’ पंजाबी सिंगर Jazzy B और Ammy Virk ने भी दिलजीत की पोस्ट पर टिप्पणी की है। दिलजीत दोसांझ समेत पंजाबी इंडस्ट्री के तमाम स्टार तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।

इससे पहले बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं हिमांशी खुराना ने भी कंगना पर तीखा हमला बोला था। सिर्फ इतना ही नहीं दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग इतनी बढ़ गई कि कंगना रनौत ने हिमांशी खुराना को ट्विटर पर ब्लॉक भी कर दिया था।

कंगना को पंजाब के एक वकील ने महिंदर कौर को शाहीन बाग वाली दादी बताने पर लीगल नोटिस भेजा है। अपने लीगल नोटिस में वकील हरकम सिंह ने कहा है कि कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से पहले सूचना की पुष्टि कर लेनी चाहिए। उन्होंने अभिनेत्री से ट्वीट पर माफी की मांग की है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)