पूर्व चांसलर ने जॉनसन पर लगाया ब्रेक्सिट डील बिगाड़ने का आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 14 अगस्त (आईएएनएस)| ब्रिटेन के पूर्व चांसलर फिलिप हेमंड ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर नई ब्रेक्सिट डील को बिगाड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जॉनसन ईयू (यूरोपीय संघ) से ऐसी मांग कर रहे हैं जो उसे मंजूर नहीं हो सकता है।

‘द टाइम्स’ के एक आलेख में हेमंड ने कहा कि ब्रेक्सिट को लेकर कोई डील 2016 के जनमत संग्रह के परिणाम के साथ विश्वासघात नहीं होगी।


जॉनसन ने 31 अक्टूबर को ब्रेक्सिट की समयसीमा से पहले ईयू से आइरिश बोर्डर बैकस्टॉप प्लान को हटाने की मांग की है।

पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ब्रेक्सिट डील के पक्ष में वोट डालने वाले अनेक लोगों ने इस पर चिंता जाहिर की है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हेमंड ने अपने बयान में कहा कि जॉनसन द्वारा यूके को ईयू से अगल करने की नई डील के शुरुआती संकेत उत्साहजनक नहीं है। हेमंड ने जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)