पूर्व विधानसभा स्पीकर पटोले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बने

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व स्पीकर नाना एफ. पटोले को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।

उन्होंने वरिष्ठ नेता और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात की जगह ली।


57 वर्षीय पटोले की नियुक्ति गुरुवार शाम को विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद हुई और आईएएनएस ने सही संकेत दिया था कि वह राज्य इकाई के प्रमुख होंगे।

पटोले के अलावा, कांग्रेस ने एक बड़े फेरबदल में 6 कार्यकारी अध्यक्षों, 10 उपाध्यक्षों और एक 37-सदस्यीय संसदीय बोर्ड को भी नियुक्त किया है।

–आईएएनएस


वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)