पूर्वोत्तर 2022 तक बनेगा ड्रग-मुक्त समाज : मुख्यमंत्री देब

  • Follow Newsd Hindi On  

अगरतला, 13 सितंबर (आईएएनएस)| त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र साल 2022 तक ड्रग-मुक्त समाज बन जाएगा। त्रिपुरा में तीन स्तरीय ग्राम पंचायतों के नए निर्वाचित सदस्यों को संबोधित करते हुए देब ने कहा, “नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (एनईसी) की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि जब भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा, उस वक्त 2022 तक पूर्वोत्तर ड्रग-मुक्त समाज बन चुका होगा।”

उन्होंने कहा, “अमित शाह ने ड्रग्स के खिलाफ जंग छेड़ दी है और उन्होंने कानून के अनुसार उचित कदम उठाने के लिए इस बाबत सभी मुख्य सचिवों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।”


शाह ने यह बयान 8 से 9 सितंबर को गुवाहाटी में हुई एनईसी बैठक में यह बात कही थी। इस बैठक में सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, राजस्व खुफिया निदेशालय और सीमा शुल्क जैसी सुरक्षा एजेंसियों के आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, पिछले एक साल में क्षेत्र से 600 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की ड्रग्स जब्त की गई हैं।

इन मामलों में 300 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)