पुतिन ने दी बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई

  • Follow Newsd Hindi On  

मॉस्को, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 3 नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए, जो बाइडेन को बधाई देने के लिए टेलीग्राम के जरिये संदेश भेजा है।

टास न्यूज एजेंसी ने क्रेमलिन के बयान के हवाले से कहा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए जो बाइडेन को एक बधाई टेलीग्राम भेजा है।


इसमें आगे कहा गया कि पुतिन ने बाइडेन के सफल कार्यकाल की कामना भी की और कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से सहयोग और संपर्को के लिए तैयार हैं। अपने मैसेज में पुतिन ने आगे कहा कि मतभेदों के बावजूद अमेरिका और रूस कई विश्व समस्याओं को हल करने में मदद कर सकते हैं।

बाइडेन के अमेरिकी इलेक्टोरल कॉलेज वोट जीतने के कुछ ही देर बाद पुतिन का यह बधाई संदेश आया है। सोमवार को इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों ने बाइडेन और कमला हैरिस को अधिकारिक तौर पर चुन लिया है। इसमें बाइडेन को 306 और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 232 वोट मिले।

3 नवंबर के चुनाव के बाद बाइडेन के लिए यह रूस का पहला बधाई संदेश है। इससे पहले रूस ने कहा था कि वह बधाई देने के लिए आधिकारिक परिणामों की प्रतीक्षा करना उचित समझता है।


–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)