राहुल अपनी जीत ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के साथ सुनिश्चित करना चाहते हैं : स्मृति

  • Follow Newsd Hindi On  

अमेठी, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड के लिये नामांकन से पहले उन पर निशाना साधा है। स्मृति ईरानी गुरुवार को अमेठी दौरे पर हैं।

ईरानी ने कहा कि अमेठी के लोगों के समर्थन से 15 साल तक सत्ता का सुख भोगने वाले राहुल गांधी कहीं और से नामांकन कर रहे हैं। यह अमेठी के लोगों का अपमान है। यहां के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनावी ‘रीजन’ और ‘सीजन’ देख जनेऊ धारण करने वाले राहुल गांधी देश के टुकड़े करने वाले गैंग के साथ अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं।


स्मृति अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार यहां आ रही हैं। इस दौरान स्मृति कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और पार्टी का प्रचार करेंगी।

अमेठी में उनका पहला कार्यक्रम शहर के ज्ञान भारती इंटर काॅलेज में होगा। इसके बाद वे एक किसान सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)