राहुल गांधी ने देहरादून रैली में मोदी की नकल उतारी

  • Follow Newsd Hindi On  

देहरादून, 16 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां शनिवार को चुनावी रैली में पुलवामा आतंकी हमला और राफेल सौदे का जिक्र करते हुए दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल उतारी। यह कहते हुए कि जिस समय पुलवामा में आतंकी हमला हुआ, मोदी उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर रहे थे, राहुल ने शूटिंग के दौरान मोदी की आंगिक भंगिमाओं की नकल की और कहा, “आप लोगों ने वीडियो देखा भी होगा।”

उन्होंने कहा, “आप नेशनल जियोग्राफी चैनल की डॉक्यूमेंट्री के लिए मोदी को साढ़े तीन घंटे तक अलग-अलग अंदाज में पोज देते हुए देख सकते हैं। कुछ समय वह इस तरह दिख रहे हैं (मुद्रा की नकल करते हुए) और कुछ समय आसमान की ओर देख रहे हैं।”


कांग्रेस अध्यक्ष ने उन अदाओं को दोहराया भी और भीड़ से हंसी आती सुनाई दी। राहुल ने यह भी कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा में हमले और उसमें सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत की खबर मिलने के बाद उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम तुरंत रद्द कर दिए, लेकिन मोदी के कार्यकम चलते रहे।

राहुल ने प्रधानमंत्री की दूसरी नकल करते हुए बताया कि लोकसभा में राफेल सौदे पर चर्चा के दौरान उनके पूछे चार सवालों पर मोदी की भंगिमा किस तरह की रही।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जब सवालों के जवाब देने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने मेरी तरफ नहीं देखा, मुझसे आंख नहीं मिलाई।”


राहुल ने यह कहते हुए कि मोदी ने उन चार सवालों के जवाब नहीं दिए, प्रधानमंत्री की उस समय की असहज भंगिमा को दोहराया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)