राहुल ने कर्नाटक में मोदी पर निशाना साधा

  • Follow Newsd Hindi On  

 कलबुर्गी (कर्नाटक), 18 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि चौकीदार, उद्योगपति अनिल अंबानी और गौतम अडाणी के हितों की रक्षा कर रहा है।

 राहुल ने यहां एक रैली में कहा, “अनिल अंबानी ने भारत और फ्रांस के बीच राफेल विमान को लेकर विश्व के सबसे बड़े रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर होने से 10 दिन पहले अपनी रक्षा कंपनी खोल ली। मोदी ने कर्नाटक के युवाओं से संभावित नौकरियां छीन लीं, अगर एचएएल को यह सौदा मिला होता तो ऐसा नहीं होता और उन्होंने अपने दोस्तों को पैसे दे दिए।”


राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब राफेल विमान सौदे पर सवाल उठाया गया तो, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा को हटा दिया गया।

पार्टी प्रमुख ने भाजपा के हालिया अभियान ‘मैं भी चौकीदार हूं’ पर निशाना साधते हुए कहा, “जैसे ही चौकीदार चोरी करते हुए पकड़ा गया, उसने पूरे देश को चौकीदार बना दिया। हम जानते हैं कि चौकीदार चोर है, लेकिन अब मोदी सबको चौकीदार बनाना चाहते हैं।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)