राहुल ने पूछा, मध्यम वर्ग पर सवाल को मोदी क्यों टाल गए

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा के एक कार्यकर्ता के सवाल की उपेक्षा करने को लेकर जोरदार हमला बोला।

  भाजपा कार्यकर्ता ने अपने सवाल में कहा था कि सरकार की कर नीति की वजह से मध्यम वर्ग संघर्ष कर रहा है। हाल में तमिलनाडु व पुडुचेरी के पार्टी कार्यकर्ताओं से मोदी की एक वीडियो बातचीत के दौरान भाजपा कार्यकर्ता ने यह सवाल किया था।


राहुल गांधी ने 19 दिसम्बर की बातचीत का जिक्र किया था, जिसमें भाजपा के एक कार्यकर्ता निर्मल कुमार जैन ने प्रधानमंत्री से पूछा कि उनकी सरकार सभी तरीके से कर संग्रह करने में क्यों जुटी हुई है। इसके बजाय आयकर दरों को कम कर या कर्ज लेने की प्रक्रिया को आसान कर मध्यम वर्ग को कोई राहत क्यों नहीं दे रही है।

जैन ने सवाल करने के दौरान खास तौर से प्रधानमंत्री से मध्यम वर्ग का ध्यान रखने का आग्रह किया।

मोदी का उत्तर था, “शुक्रिया निर्मल जी। आप एक व्यापारी हैं, इसलिए यह सामान्य है कि आप व्यापार की बात करेंगे। मैं आम लोगों का ध्यान रखने के पक्ष में हूं और आम लोगों का ध्यान रखा जाएगा।”


इसके बाद मोदी ने बिना देर किए पड़ोसी पुडुचेरी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘चलिए, पुडुचेरी को वनक्कम।’

इस मुद्दे पर मीडिया की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने ट्विटर पर पोस्ट के जरिए ‘सवाल का सामना करने की मोदी की अनिच्छा’ को लेकर उन पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “वनक्कम पुडुचेरी! जूझते मध्यम वर्ग के लोगों को मोदी का यह जवाब है। संवाददाता सम्मेलन को भूल जाइए, वह एक पोलिंग बूथ कार्यकर्ता का जवाब नहीं दे सकते हैं।”

कांग्रेस अध्यक्ष मोदी द्वारा साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से संवाददाता सम्मेलन नहीं करने को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)