राहुल ने पुलवामा हमले पर राजनीति के लिए मोदी को घेरा

  • Follow Newsd Hindi On  

धर्मशाला, 7 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर राजनीति करने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

14 फरवरी को हुए इस आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हुए थे।


यहां से करीब 15 किलोमीटर दूर कांगड़ा जिले के चांबी गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, “पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस ने सरकार का समर्थन किया था लेकिन यह दुख की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमले का राजनीतिकरण कर रहे हैं।”

राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि भारतीय वायुसेना को राफेल लड़ाकू विमानों की आपूर्ति में देरी के लिए मोदी जिम्मेदार हैं।

राहुल की यह टिप्पणी मोदी के बयान के मद्देनजर आई है। मोदी ने एक बयान में कहा था कि राफेल लड़ाकू विमानों की कमी के कारण भारतीय रक्ष बलों की तैयारी को नुकसान पहुंच रहा है।


राहुल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि राफेल विमान से भारत को फायदा होगा लेकिन सच यह है कि भारतीय वार्ताकार दल ने स्पष्ट कर दिया है कि मोदी सरकार के नए सौदे के कारण राफेल विमानों की आपूर्ति में देरी हो रही है।”

उन्होंने कहा, “मोदी को अनुबंध देरी से मिला और अब वह कह रहे हैं कि इस देरी से भारत को नुकसान पहुंच रहा है।”

रक्षा मामलों में हिमाचल प्रदेश के अग्रणी होने का जिक्र करते हुए राहुल ने राज्य के लोगों को उनकी बहादुरी के लिए धन्यवाद दिया।

नोटबंदी पर मोदी से सवाल करते हुए गांधी ने कहा, “मोदी ने दावा किया था कि नोटबंदी काले धन पर एक हमला थी। अगर यह सच है तो ईमानदार लोगों को ही क्यों कतारों में खड़ा रहना पड़ा था?”

राहुल ने कहा, “पुलवामा हमले के दौरान अडानी को पांच हवाईअड्डों के अनुबंध मिले। वे (भाजपा) देश को दो हिस्सों में बांट रहे हैं। एक, जिसमें कुछ उद्योगपतियों को फायदा मिला और बदले में मोदी को मदद मिली जबकि दूसरे में केवल लोगों को मिस्टर मोदी के झूठ मिले।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)