राहुल यूएई के 2 दिवसीय दौरे पर

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने दो दिवसीय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दौरे शुरुआत की। उन्होंने यहां कारोबारियों के साथ ब्रेकफास्ट मीटिंग की।

राहुल गुरुवार रात को यहां पहुंचे थे। उन्होंने देश के प्रमुख कारोबारियों से चर्चा की। इस दौरान उनके साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा भी हैं।


उन्होंने जेबल अली में एक श्रमिक आवास पर सैकड़ों भारतीय श्रमिकों के साथ बातचीत की।

राहुल ने कहा, “मैं यह सुनने के लिए यहां हूं कि आप सभी को क्या कहना है।”

लोकसभा चुनाव से पहले अपने वैश्विक आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से के रूप में राहुल छात्रों सहित बड़े भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित करने के अलावा यूएई के मंत्रियों के साथ भी बातचीत करेंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)