राजद के स्वभाव में ही अराजकता है : नड्डा

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: जेपी नड्डा ने कहा यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को नालंदा और लखीसराय में अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा तथा केंद्र और बिहार सरकार की विकास योजनाओं को लोगों के सामने रखा।

नड्डा ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, “राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के स्वभाव में ही अराजकता है।”


उन्होंने कहा, “अपनी की गई गलतियों के लिए एक बार भी इन्होंने बिहार की जनता से माफी नहीं मांगी है। इसका मतलब ये है कि अभी भी इरादे वही हैं।”

नड्डा ने बिहार के स्थानीय उत्पादों की चर्चा करते हुए कहा कि, “आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से आत्मनिर्भर बिहार होगा। बिहार में रोजगार के अवसर पैदा करना सरकार की जिम्मेदारी है और 19 लाख लोगों को रोजगार देने का काम राजग की नीतीश सरकार करेगी।”

भाजपा नेता ने कहा, “बिहार का यह चुनाव किसी प्रतिनिधि का नहीं है, किसी कैंडिडेट का नहीं है। यह चुनाव बिहार के भविष्य को तय करने का चुनाव है।”


उन्होंने कहा, “नरेन्द्र मोदी की सरकार आने के बाद बिहार को 11 मेडिकल कॉलेज दिए गए, कई नेशनल हाइवे बनाए गए, रेलवे लाइनों के विस्तार का काम किया गया। हम ऐसी पार्टी के सदस्य हैं, जो लोगों की सेवा करती है, गरीब के घर में भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करती है।”

उन्होंने कहा कि, “देश राजनीति के चाल, चरित्र में बहुत अंतर आ गया है। पहले जाति, क्षेत्र, धर्म के आधार पर चुनाव होता था, लेकिन नरेंद्र मोदी के आने के बाद अब विकास पर वोट मांगा जाने लगा है। ”

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)