राजस्थान : पाइप बस की खिड़की तोड़ अंदर घुसा, 2 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है। राज्य के पाली में एक निजी बस में 100 फीट लंबा और दो फीट चौड़ा पाइप बस की खिड़की तोड़ अंगर घुस गया, जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

पाइप की वजह से खिड़की के पास बैठी महिला का सिर कट गया और उसके बगल में बैठा पुरुष यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने बाद में दम तोड़ दिया।


पाइप एक हाइड्रो-मशीन से जुड़ा था और हवा में लटका हुआ था, जब मंगलवार शाम पाली जिले के सांडेराव गांव में फोर-लेन जयपुर-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक भूमिगत गैस पाइपलाइन डाली जा रही थी।

मृतकों की पहचान मैना देवी देवासी और भंवरलाल प्रजापत के रूप में की गई है, दोनों मारवाड़ जंक्शन के इसाली गांव के निवासी हैं।

पुलिस ने कहा कि शवों को शवगृह में रखवा दिया गया है और मृतकों के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है।


पुलिस ने कहा कि बस मालिक के साथ ही गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी जीएम गोल्डन के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे, जिसने निर्माण कार्य में लापरवाही बरता और ये हादसा हो गया।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)