राजस्थान : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 31 जनवरी (आईएएनएस)| राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह जारी है। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हुई।

रामगढ़ के निर्वाचन अधिकारी पंकज शर्मा ने कहा, “मतगणना बाबू शोभाराम शासकीय कला महाविद्यालय में हो रही है। वोटों की गिनती कुल 20 राउंड में होंगी।”


28 जनवरी को हुए मतदान में भारी संख्या में लोगों ने वोट दिया था।

रामगढ़ सीट पर भी चुनाव सात दिसंबर को राजस्थान विधानसभा की बाकी सीटों पर हुए चुनावों के साथ होने थे लेकिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।

चुनावी मैदान में 20 उम्मीदवार हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस की सफिया जुबैर खान, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुखवंत सिंह और बसपा के जगत सिंह के बीच त्रिकोणीय बना हुआ है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)