राजस्थान शीत लहर की चपेट में

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 29 जनवरी (आईएएनएस)| शीत लहर की चपेट में फंसे राजस्थान के कई इलाकों में तापमान में रिकार्ड स्तर पर गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में यहां बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि अलवर, चित्तौड़गढ़, टोंक, चुरु और हनुमानगढ़ में बुधवार तक शीत लहर चलती रहेगी।

इसके साथ ही विभाग ने कहा कि बुधवार और गुरुवार को राज्य के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इसमें जैसलमेर और बाड़मेर भी शामिल है।


मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान की राजधानी में आसमान साफ रहने की संभावना है और तापमान सामान्य से करीब तीन से पांच प्रतिशत नीचे दर्ज किया जाएगा।

फतेहपुर में तापमान शून्य से नीचे 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है। इसके लिए माउंट आबू और दौसा में तीन डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में दो डिग्री, उदयपुर में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार रात को अधिकतर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से कम से कम तीन से चार डिग्री नीचे दर्ज किया गया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)