राकांपा के वरिष्ठ नेता डी.पी. त्रिपाठी का निधन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)| राज्यसभा के पूर्व सदस्य और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महासचिव डी. पी. त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया। वे 64 साल के थे। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने संवेदना प्रकट करते हुए ट्वीट किया, “श्री डी. पी त्रिपाठी जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। वह राकांपा के महासचिव, नेतृत्वकर्ता और हम सभी के मेंटर थे। राकांपा की स्थापना से लेकर अब तक उनके द्वारा दिए गए बुद्धिमतापूर्ण परामर्श और मार्गदर्शन को हम सब याद करेंगे।”

राकांपा के वरिष्ठ नेता ने कम उम्र में ही राजनीति में कदम रखा था और वे लंबे समय तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़े रहे। बाद में वह कांग्रेस छोड़ राकांपा से जुड़ गए। राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के वह विश्वसनीय व्यक्ति थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)