राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसले के मद्देनजर उप्र-नेपाल सीमा सील

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 9 नवंबर (आईएएनएस)| शीर्ष अधिकारियों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शुक्रवार करीब आधी रात बैठक करने के बाद व अयोध्या विवाद पर फैसला आने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। गृह मामले के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि बिना उचित पहचान के किसी को भी संवेदनशील सीमा पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अवस्थी ने कहा कि रेलवे बलों को ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों के अंदर रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए निर्देशित किया गया है।


अयोध्या में तीर्थयात्रियों के लिए विशेष सुरक्षा-व्यवस्था की गई है और शहर में मौजूद तीर्थयात्रियों को वापस उनके घर ले जाने के लिए और अधिक बसों को सेवा में लगाया गया है।

आदित्यनाथ ने जमीनी हालात का सीधा फीडबैक लेने के लिए एक दर्जन से अधिक आयुक्तों को भी बुलाया और आवश्यक निर्देश भी जारी किए।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)