रांची: टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने ठोका पहला दोहरा शतक, मजबूत स्थिति में भारत

  • Follow Newsd Hindi On  
रांची: टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने ठोका पहला दोहरा शतक, मजबूत स्थिति में भारत

रांची। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की दमदार पारियों ने भारत को यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 371 रन बना लिए हैं। शर्मा 212 रन बनाकर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। साहा और रवींद्र जडेजा क्रीज पर टिके हुए हैं।

रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में पहला दोहरा शतक जड़ दिया है। इस सीरीज में रोहित शर्मा पहले ही दो शतक लगा चुके हैं। रोहित शर्मा के इस दोहरे शतक के साथ इस सीरीज में यह किसी भारतीय बल्लेबाज का तीसरा दोहरा शतक है। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कप्तान विराट कोहली पहले ही दोहरा शतक जड़ चुके हैं।


मेजबान टीम ने रविवार को अपने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 224 रनों से आगे खेलना शुरू किया। शर्मा और रहाणे ने तेजी से रन बनाए। इस बीच रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक भी पूरा किया।

रहाणे को 115 के निजी स्कोर पर आउट करके जॉर्ज लिंडे ने मेजबान टीम को चौथा झटका दिया। रोहित और रहाणे के बीच कुल 267 रनों की बड़ी साझेदारी हुई।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से पारी में अबतक कागिसो रबादा ने दो और एनरिक नोर्टजे एवं लिंडे ने एक-एक विकेट लिया है।



रोहित शर्मा के नाम हुआ एक सीरीज में सबसे अधिक छक्कों का रिकार्ड

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)