राष्ट्रपति ने इलाहाबाद विवि के कुलपति का इस्तीफा मंजूर किया, जांच के आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति के पद से प्रोफेसर रतन लाल हांगलू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। हांगलू ने 31 दिसंबर 2019 को अपना इस्तीफा भेज दिया था। इस्तीफे के मद्देनजर हांगलू ने निजी कारणों का हवाला है। उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्य से मुक्त कर दिया गया।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने प्रोफेसर आर.एल. हांगलू का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।


राष्ट्रपति ने हांगलू के खिलाफ वित्तीय, अकादमिक व प्रशासनिक अनियमितताओं से जुड़े आरोपों के जांच का भी आदेश दिया है। उनके द्वारा कथित दुराचार के बारे में राष्ट्रीय महिला आयोग की अंतरिम रिपोर्ट में शामिल आरोपों पर भी जांच को भी मंजूरी दी गई है।

विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम प्रोफेसर, नियमित तौर पर कुलपति की नियुक्ति होने तक दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)