राय और डायना को बीसीसीआई देगी 3.62 करोड़

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को प्रशासकों की समिति (सीओए) को बीसीसीआई चलाने और लोढ़ा समिति की सिफाशिों को लागू करने के लिए उनके वेतन को मंजूरी दे दी है।

  गणना के मुताबिक, सीओए के अध्यक्ष विनोद राय और सदस्य डायना इडुल्जी को 3.62 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह रकम बोर्ड 48 घंटों में देगा।


न्यायाधीश एस.ए. बोब्डे और एल. नागेश्वर राव की पीठ को मंगलवार को एक सील बंद लिफाफे में सीओए के प्रस्तावित वेतन सौंपा गया जिसे पीठ ने अपनी मंजूरी दे दी।

इस आदेश की एक प्रति आईएएनएस के पास है जिसमें लिखा है, “बीसीसीआई सीओए और चुनाव अधिकारी का खर्च उठाने को तैयार है जिसमें कानूनी कार्यवाही में किया गय खर्च, या अन्य कोई कार्यवाही में किया गया खर्च शामिल है।”

अदालत ने कहा, “समिति का वेतन उनके कार्यमुक्त होने के बाद अगले 48 घंटों में भुगतान किया जाए।”


आदेश के मुताबिक, “2017 के लिए समिति को प्रति माह 10 लाख रूपये। 2018 के लिए प्रति माह 11 लाख रुपये और 2019 के लिए प्रति माह 12 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।”

राय और इडुल्जी शुरू से लेकर अंत तक समिति में रहे जबकि रवि थोडगे इसी साल फरवरी में आए हैं इसलिए उनके वेतन की गणना फरवरी से की जाएगी। उनसे पहले सीओए में रहे विक्रम लिमये और रामचंद्र गुहा को उनकी समय सीमा के हिसाब से वेतन दिया जाएगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)